Gujarat

आने वाले दिनों में भावनगर बड़े उद्योगों का हब बनेगा : निमुबेन बांभणिया

भावनगर. भावनगर शहर के जवाहर मैदान में  शुक्रवार को वाइब्रेंट भावनगर विजन-2030 ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल एक्सपो का उद्घाटन मौके पर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री निमुबेन बांभणिया।

– केंद्रीय राज्य मंत्री ने भावनगर में ‘वाइब्रेंट भावनगर विजन-2030’ ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल एक्सपो का उद्घाटन किया

अहमदाबाद, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । भावनगर शहर के जवाहर मैदान में सौराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा सौराष्ट्र चेंबर ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को वाइब्रेंट भावनगर विजन-2030 ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल एक्सपो का उद्घाटन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण केन्द्रीय राज्यमंत्री निमुबेन बांभणिया ने किया। 6 जनवरी तक आयोजित इस एक्सपो का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि महाराजा कृष्ण कुमार सिंह की इस पावन धरती पर आयाेजित यह एक्सपो भावनगर के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भावनगर बड़े उद्योगों का हब बनेगा।

मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भावनगर जिले के औद्योगिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है। भावनगर में आयोजित इस एक्सपो में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय ने सब्सिडी देकर स्टॉल्स को प्रायोजित किया है। साथ ही फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय ने फूड प्रोसेसिंग से संबंधित 20 स्टॉल्स के लिए प्रायोजन प्रदान किया है। भावनगर में एमएसएमई, प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, फूड प्रोसेसिंग, शिपिंग, रोलिंग मिल्स जैसे उद्योगों के विकास की अपार संभावना है। केंद्र सरकार ने इन उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं घोषित की हैं।

उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में भारत ने ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत अभूतपूर्व बदलाव किए हैं। हम तकनीकी नवाचारों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से न केवल आंतरिक रूप से विकास कर रहे हैं, बल्कि वैश्विक हब के रूप में भी उभर रहे हैं। 5जी जैसी उभरती टेक्नोलॉजी आने वाले दिनों में हमारे उद्योगों और व्यवसायों को अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसी नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हम सौराष्ट्र और पूरे गुजरात में व्यवसाय के लिए नई दिशा निर्धारित कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी न केवल रोजगार के नए अवसर खोलेगी, बल्कि उद्योगों की उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता में भी वृद्धि करेगी। धोलेरा स्मार्ट सिटी (एसआईआर) प्रोजेक्ट इसका एक उदाहरण है, जहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं और निवेश के अवसर एक साथ आ रहे हैं। यह प्रोजेक्ट न केवल गुजरात के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए नया मापदंड स्थापित करेगा। धोलेरा क्षेत्र में औद्योगिक विकास लाखों रोजगार के अवसर पैदा करेगा, जो न केवल गुजरात के, बल्कि पूरे भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। हमें भावनगर के लिए इस अवसर का लाभ उठाना है और शहर को विकास की नई दिशा देनी है।

इस अवसर पर भावनगर के युवराज जयवीरराज सिंह गोहिल ने कार्यक्रम के अनुरूप प्रासंगिक भाषण दिया। सौराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रकाशभाई गोरसिया ने उपस्थित सभी का स्वागत कर एक्सपो के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में सौराष्ट्र चेंबर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी दिलीपभाई कामानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभनिया सहित अन्य महानुभावों ने विभिन्न स्टॉल्स का दौरा किया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तीन जनवरी से 6 जनवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में विभिन्न सेमिनार और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इनमें मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विचार गोष्ठी, महिला उद्यमियों ने महिलाओं के लिए मार्गदर्शक सेमिनार, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्थिरता और तकनीक के विषय पर भविष्य के भावनगर संबंधी योजनाओं की चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मेयर भरतभाई बारड, डिप्टी मेयर मोनाबेन पारिख, म्युनिसिपल कमिश्नर सुजीत कुमार, सौराष्ट्र चेंबर ट्रस्ट और सौराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य, व्यापार-उद्योग की प्रमुख हस्तियां, नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top