CRIME

पत्रकार हत्याकांड के आरोपी भवेश यादव हत्याकांड के आरोपी छोटू को गठित एसआईटी ने किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:एसपी पीसी में जानकारी देते

अररिया 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव में 10 जुलाई की रात शादी समारोह से घर वापसी के क्रम में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में भवेश यादव और उनके सहयोगी रजनीश यादव को गोली मार दी गई थी,जिसमे भवेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि उनके सहयोगी रजनीश यादव काे पीठ में गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया था,जिसका इलाज पटना में चल रहा है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बेलसरा गांव के ही छोटू कुमार को गिरफ्तार किया, जिसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में दी।

एसपी अमित रंजन ने बताया कि भवेश यादव हत्याकांड मुख्य रूप से गैंगवार का नतीजा है और वर्चस्व की लड़ाई में घटना को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि भवेश यादव की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर रानीगंज थाना में मामला दर्ज करते हुए तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था।भवेश यादव रानीगंज के पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का आरोपी था और कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकला था।

एसपी ने बताया कि मामले के सफल उद्भेदन एवं कांड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए यातायात डीएसपी दीवान इकराम खान के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान,आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियाें की एक टीम बनायी गयी। गठित एसआईटी ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के सहारा लेते हुए मामले के आरोपी छोटू कुमार पिता जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार छोटू पेशेवर अपराधी है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top