Jammu & Kashmir

भारती ने प्रमुख खेल संघों के पदों से इस्तीफा दिया

भारती ने प्रमुख खेल संघों के पदों से इस्तीफा दिया

जम्मू, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पत्रकार और खेल प्रेमी विशाल भारती ने दो प्रमुख खेल संघों, जिला जम्मू फेंसिंग एसोसिएशन (डीजेएफए) और जम्मू-कश्मीर लॉन टेनिस एसोसिएशन (जेकेएलटीए) में प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भारती ने हाल ही में गठित डीजेएफए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, जो जेएंडके यूटी फेंसिंग एसोसिएशन के बैनर तले संचालित होता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेकेएलटीए की कार्यकारी समिति के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

अपने फैसले के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारती ने कहा कि उन्होंने औपचारिक रूप से दोनों संघों के संबंधित प्रमुखों को अपना इस्तीफा बता दिया है। पत्रकारिता और खेल जगत की एक प्रमुख हस्ती भारती ने क्षेत्र में एथलेटिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में एक अभिन्न भूमिका निभाई है। इन पदों से उनका जाना दोनों संघों के नेतृत्व परिदृश्य में एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top