RAJASTHAN

भरतपुर सेना भर्ती रैली सफ़लतापूर्वक सम्पन्न

भरतपुर सेना भर्ती रैली सफ़लतापूर्वक सम्पन्न

जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) सेना भर्ती कार्यालय अलवर द्वारा छह जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 19 से 26 अगस्त तक लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर में आयोजित की गई, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने मंगलवार को बताया कि अभ्यर्थी दलालों और बेईमान तत्वों के झांसे में न आएं, यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े दलाल विरोधी उपाय लागू किए गए। भर्ती रैली में ड्रग टेस्ट भी आयोजित किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढ़ाने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग न करें। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने विश्वास व्यक्त किया है कि इससे आने वाले वर्षों में भारतीय सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की भागीदारी और सफलता में वृद्धि होगी। अगली भर्ती रैली दाे से 11 सितम्बर तक सीकर में आयोजित की जाएगी। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे दलालों के जाल में न फंसें तथा सफलता के लिए उत्साह के साथ रैलियों में भाग लेने के लिए अपनी स्वयं की तैयारी पर विश्वास रखें।

(Udaipur Kiran) / संदीप / पवन कुमार

Most Popular

To Top