मुरादाबाद, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। भाकियू अराजनैतिक ने नहर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है। किसानों ने बताया कि नहरों की सफाई के नाम पर मात्र खानापूरी की जा रही है। पानी तो दूर की बात, अभी तक सफाई का काम भी पूरा नहीं हुआ है।
भाकियू अराजनैतिक के मंडल महासचिव जितेंद्र विश्नोई जीतू ने मंगलवार को पत्रकाराें से कहा कि यदि जल्द पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो वह नहर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। नहरों में पानी नहीं होने से गेहूं की बोआई पिछड़ रही है। कांठ तहसील क्षेत्र में छोटी-बड़ी कई नहरें हैं, जिनसे किसान खेतों की सिंचाई करते हैं। नियमानुसार 15 नवम्बर तक नहरों की सफाई का कार्य पूरा होकर अब तक पानी की आपूर्ति हो जानी चाहिए थी। तीन दिसम्बर की शाम तक भी नहरों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो पाया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल