Chhattisgarh

भारतीय जनता पार्टी समर्थित नवीन अग्रवाल चुने गए रायपुर जिला पंचायत के नए अध्यक्ष

नवीन अग्रवाल चुने गए  रायपुर जिला पंचायत के नए अध्यक्ष

रायपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । रायपुर जिला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी समर्थित नवीन अग्रवाल जिला पंचायत अध्य़क्ष चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वतन चंद्राकर को दो वोटों से हराया है। उन्हें कुल नाै वोट मिले। इस दौरान कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा। पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अन्नू तारक (महिला) ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन ने मंत्री टंकराम वर्मा व विधायकों की मौजूदगी में पार्टी का गमछा पहनाकर तारक को सदस्यता ग्रहण कराई। कांग्रेस समर्थित अन्नू तारक ने आज गुरुवार काे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा समर्थित नवीन अग्रवाल के पक्ष में मतदान किया है।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित था। यहां भाजपा और कांग्रेस ने 8-8 सदस्यों के समर्थन का दावा किया था। अध्यक्ष का चुनाव 5 और फिर 12 मार्च को टालकर 20 मार्च को रखा गया था।

जिला पंचायत रायपुर में संदीप यदु, हरिशंकर निषाद, सविता चंद्राकर, सरोज चंद्रवंशी, अग्रवाल नवीन कुमार, शैल महेंद्र कुमार साहू, स्वाति वर्मा, पूजा लोकमणि कोशले, अन्नु तारक, चंद्रकला रामचंद्र ध्रुव, यशवंत धनेंद्र साहू,भीनु सुजीत घिदौड़े, कविता हेमंत कश्यप, वतन अंगनाथ चन्द्राकर, तारिणी दीपक चंद्राकर तथा गुरु सौरभ साहेब जिला पंचायत सदस्य हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top