
किशनगंज,12फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुरगंज नगर गोथरा दलित बस्ती मे संत शिरोमणि रवि दास जी की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतुल सिंह नें किया। भाजपा कार्यकर्त्ता नें संत रविदास की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। नगर अध्यक्ष अतुल सिंह कहा कि संत रविदास का इतिहास भक्ति आंदोलन से जुड़ा है। वें एक कवि, समाज सुधारक और आध्यात्मिक व्यक्ति थे। उन्होंने जातिवाद और लिंगवाद का भेदभाव दूर करने की शिक्षा दी। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश जैन, लोजपा नेता किशनबाबू पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह
