RAJASTHAN

भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद ने लगाया उपचुनाव में गड़बड़ी का आराेप

भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत

जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने आराेप लगाया है कि सलूंबर विधानसभा के उपचुनाव में गड़बड़ियां की गई हैं। लोकतंत्र की हत्या हुई है। मतगणना केंद्र में आखिरी के दो राउंड में निर्दलीय प्रत्याशियों के वोट को बीजेपी के प्रत्याशी के वोट में जोड़ा गया है। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में जितेश कटारा भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी थे। वह एक तरफ बहुमत से चुनाव जीत रहे थे। काउंटिंग के 13 और 14 राउंड के बाद अधिकारियाें ने परिणाम जारी करने में देरी करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी प्रत्येक राउंड के बाद जो अपडेट करना था। उसे रोक दिया गया था। आयोग अपनी ही वेबसाइट पर एक राउंड के दो बार अलग – अलग डेटा अपडेट कर रहा था। संशोधित कर डेटा अपडेट कर रहा था।

राेत ने कहा, इस विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या की गई। हम निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े नहीं कर रहे हैं। रिकाउंटिंग की जो प्रक्रिया थी। उसके लिए आवेदन करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों को न जाने कौन सा पाठ पढ़ाया गया कि उन्होंने रिकाउंटिंग की जगह उन्हें जीत का प्रमाण पत्र ही दे दिया। इस दौरान हमारी पार्टी के प्रत्याशी के साथ धक्का – मुक्की तक की गई।

रोत ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा करवाई गई रिकॉर्डिंग में भी इस बात की जानकारी है कि उसे कमरे में उस वक्त बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंच गई थी। अगर निर्वाचन आयोग और भाजपा के लोग गलत नहीं थे तो उन्हें हमारे प्रत्याशी द्वारा की गई रिकाउंटिंग की अपील का समर्थन करना चाहिए था। सलूंबर में भी रिकाउंटिंग होनी चाहिए थी। जिस तरह से दौसा में बीजेपी हार रही थी। तब वहां रिकाउंटिंग की प्रक्रिया को अपनाया गया। जबकि जीत का अंतर 2000 से ज्यादा का था। वहीं, सलूंबर में 1000 वोट जीत का अंतर था। यहां पर रिकाउंटिंग की प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया। जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक फैसला है।

राजकुमार रोत ने कहा कि मतगणना केंद्र में आखिरी के दो राउंड में निर्दलीय प्रत्याशियों के वोट को बीजेपी के प्रत्याशी के वोट में जोड़ने का काम किया गया है। आखिरी दो से तीन राउंड में पूरी तरह से गड़बड़ी की गई है। भाजपा के सभी पदाधिकारी भीड़ लेकर मतगणना केंद्र में पहुंच गए। इससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान में सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में गड़बड़ी की गई है। इसके खिलाफ हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के साथ ही कोर्ट में भी जाएंगे। सलूंबर की आम जनता ने जिस तरह से अपना मत दिया था। उसके खिलाफ ड्रामा और गड़बड़ी करके जनता की भावना के विरुद्ध भाजपा के प्रत्याशी को जिताया गया। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि हमारी इस लड़ाई में आप हमारा साथ दें।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top