RAJASTHAN

अजमेर के भरत सिंह चौहान एकल व युगल के फाइनल में

अजमेर के भरत सिंह चौहान एकल व युगल के फाइनल में

ठाकुर मानवेंद्र सिंह रोहिट स्मृति अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता

अजमेर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित तथा सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित ठाकुर मानवेंद्र सिंह रोहिट स्मृति अंतरराष्ट्रीय विश्व रैंकिंग मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता का दूसरा दिन अजमेर के खिलाड़ियों के लिए बेहद अच्छा रहा। 55 वर्ष आयु वर्ग में मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के टेनिस कोच भरत सिंह चौहान एकल व युगल दोनों वर्गों के फाइनल में पहुंच गए।

एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में उन्होंने सोमेंद्र सिंह सोम को 6-2, 6-1 से हराया । युगल में अजमेर के ही अतुल अग्रवाल के साथ जोड़ी बनाते हुए सुदीप दत्ता तथा अनिल कालरा को 6-0, 6,0 से हराया

अजमेर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी-

55 वर्ग आयु वर्ग में जय गुरुबक्शआनी ने सेमीफाइनल में रवि कालानी को 6-1, 6-3 से हराया l

50 वर्ष आयु वर्ग में विकास सिंघल ने सेमीफाइनल में अनिल वर्मा को 6-2, 6-1 से हराया

45 वर्ष आयु वर्ग में राहुल बारमेचा ने डॉक्टर भूपेंद्र कटारिया को 6-3, 6- 2 से तथा अभिषेक तोशनीवाल ने वीरेंद्र कुमार को 6-1, 6-4 से हराया ।

35 वर्ग आयु वर्ग में दिनेश कुमार ने विशाल कौशिक को 6-1, 6-0 से हराया । युगल वर्ग में अजमेर के राहुल सिंह, राहुल बारमेचा, नरेंद्र जेठानी, दिनेश कुमार व जाकिर हुसैन टाक अगले दौर में पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top