Uttar Pradesh

भारत गौरव यात्रा पर्यटक ट्रेन कराएगी 7 ज्योतिर्लिंगाें की यात्रा

ज्योतिर्लिंग यात्रा

प्रयागराज, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) भारत गौरव यात्रा पर्यटक ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन 11 से 22 अप्रैल तक करने जा रहा है। जो 11 रात्रि एवं 12 दिन का पैकेज है।

इसके अन्तर्गत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात स्थित सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका एवं सिग्नेचर ब्रिज, नासिक स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी एवं कालाराम मंदिर, पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा करायी जाएगी। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर से उपलब्ध है।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे में रात्रि का विश्राम-वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52200 रुपये प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नान एसी बजट होटलों में होगी। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39550 रुपये प्रति व्यक्ति है।

इसी प्रकार यात्रा के स्लीपर श्रेणी पैकेज में नान एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम-वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23200 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस यात्रा हेतु लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र 816 रुपये प्रति माह ईएमआई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गयी है। ताकि निम्न आय तथा अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसमें एलटीसी की सुविधा उपलब्ध है।

पीआरओ ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ‘www-irctctourism-com’ से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top