Madhya Pradesh

भंवरलाल 30 किमी लौटन यात्रा कर करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन, पुलिस ने साथ रहकर दी हाइवे पर सुरक्षा

भंवरलाल 30 किमी लौटन यात्रा कर करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन, पुलिस ने साथ रहकर दी हाइवे पर सुरक्षा

मंदसौर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पवित्र श्रावण मास में भोलेनाथ की भक्ति का विशेष महत्व है। भोलेबाबा को मनाने के लिए भक्तगण भिन्न भिन्न तरीके से उनको प्रसन्न करते है। कोई पैदल तो कोई साईकिल से तो कोई लौटन यात्रा की मन्नत लेकर भोलेनाथ से मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं वह मनोकामना पूर्ण होने पर मन्नत पूरी करने को भी लालायित रहते है।

इसी तरह से दलौदा तहसील के ग्राम आक्या निवासी भंवरलाल माली श्रावण मास में अपनी मनोकामनाओ को लेकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अपने घर से लोटन यात्रा करते हुए 30 किमी दूर पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर जा रहे है। माली के साथ पत्नी विष्णुबाई सहित 10 अन्य परिजन उनकी देखरेख के लिए उनके साथ पैदल चल रहे है। परिजनों ने बताया कि भंवरलाल मालवीय 28 जुलाई को अपने घर से निकले है दो दिन में करीब 14 किमी दूरी तय कर मंगलवार को दलौदा पहुँचे, वही गुरुवार तक वे पशुपतिनाथ मंदिर पहुचेंगे। माली प्रतिदिन 7-8 किमी की लौटन यात्रा कर रहे है। दलोदा पुलिस थाना चोराहे से निकलने को दौरान पुलिसकर्मी मुकेश भदौरिया गोपाल कृष्ण मालवीय व यादवेंद्र सिंह ने उन्हें लोटन यात्रा करते हुए देख उनकी सुरक्षा के लिए फोरलेन हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को एक ओर निकालने के लिए व यात्रा मार्ग में खड़े वाहनों के हटवाने के लिए उनके साथ रहे व उन्हें दलौदा में सकुशल यात्रा करवाई। इस दौरान करीब 3 घण्टे तक पुलिसकर्मी उनके साथ रहे।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top