Jharkhand

संकट मोचन मंदिर में भगवान राम की छठी पर भंडारे का आयोजन

संकट मोचन मंदिर में मौजूद महंथ सहित अन्‍य की फोटो

रांची, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

राजधानी रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार को भगवान राम की छठी महोत्सव धूम धाम से मनाई गई।

इस अवसर पर महाभंडारे का भी आयोजन किया गया।

वहीं श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा के लिए मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्था की थी। श्री राम कि छठी महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर में विशेष पूजा के बाद शाम में विशेष आरती भी की गई और भक्तों में भंडारे का प्रसाद बांटा गया। इसके पूर्व भक्‍ताें ने विधिवत पूजा अर्चना कर श्री राम के नाम के जयकारे लगाए।

मौके पर भक्तों ने श्री राम के अनन्यस भक्त हनुमानजी की भी पूजा-अर्चना कर बजरंगबली की आरती उतारी।

इस अवसर पर पर श्री श्री 1008 महामंडेलश्वर सूर्य नारायण त्यागी महाराज, यज्ञा बाबा आश्रम मोराबादी के महंत भरत दास, ओमकार दास, श्यामानंद पांडेय, विकास पांडेय, आशुतोष द्विवेदी, अजीत कुमार, चेतन प्रकाश सहित अन्य, उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top