

-राजनीतिक दलों ने दी श्रद्धाजंलि,उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
गाजियाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जिले में हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस मौके पर जगह-जगह भंडारे लगाए जा रहे हैं वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर हम सभी उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के मूल्यों को भी सशक्त आधार प्रदान किया।
डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, संकल्प और समर्पण की प्रेरणा है। उनके विचार आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं। भाजपा उनकी सोच को आत्मसात करते हुए समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर मिले।
पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि करोड़ों शोषितों, वंचितों और पीड़ितों की आवाज़ भी थे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया।
महानगर कांग्रेस कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, विजेंद्र यादव, सुशांत गोयल,शिक्षाविद्ध जेके गौड़, अख्तर चौधरी,सईद चौधरी समेत तमाम कांग्रेसी उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय चौधरी चरण सिंह पार्क, मेरठ तिराहा, मेरठ रोड गाजियाबाद पर भारत रत्न,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
