बांदा, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीताराम अखंड संकीर्तन की वर्षगाठ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मौनीबाबा महोत्सव अन्तर्गत 15,16,17 दिसम्बर काे तीन दिवसीय विशाल भंडारा एवं 13,14,15,16,17 दिसम्बर को होने वाला मेला प्रदर्शनी अपने निर्धारित समय में आयोजित किए जाएंगे।
शिवकला मंदिर, घड़ौलीـमयूर विहार, नई दिल्ली स्थित आश्रम में स्वामी अवधूत ट्रस्ट तथा श्रमदानी कार्यप्रभारियों की आपात बैठक के बाद परम् पूज्य स्वामी अवधूत महाराज के आकस्मिक निधन से ग्राम सिमौनी स्थित मौनीबाबा धाम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारा,मेला प्रदर्शनी को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति को समाप्त करते हुए स्वामी अवधूत ट्रस्ट के सदस्य और परम पूज्य स्वामी जी महाराज के प्रमुख शिष्य लक्की चौधरी ने बताया कि पूज्य स्वामी अवधूत महाराज के आदेशानुसार तीन दिवसीय विशाल भंडारा व पांच दिवसीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व की भांति किया जाएगा। पूज्य स्वामी जी अदृश्य रूप में हम लोगों के बीच रहेंगे और हम सब को यह कार्य पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरा मौनीबाबा महोत्सव पूज्य गुरुदेव जी की स्वाभाविक इच्छा अनुसार ही संपन्न किए जाएंगे।
बैठक में स्वामी अवधूत ट्रस्ट के लक्की चौधरी, उदय कौशिक, अनुज आत्रेय, गंगासागर मिश्रा सहित श्रमदानी कार्यप्रभारियो में बच्चा सिंह, राजेश द्विवेदी, आनंद स्वरुप द्विवेदी, शिवम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह