Haryana

हिसार की भामाशाह  सोसायटी ने विधायक सावित्री जिंदल को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

विधायक सावित्री जिंदल को ज्ञापन देते भामाशाह नगर वैलफेयर सोसाइटी के सदस्य।

हिसार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । भामाशाह नगर वेल्फेयर सोसायटी के सदस्य अपनी कॉलोनी

की समस्याओं को लेकर विधायक सावित्री जिंदल से उनके निवास पर मिले। उन्होंने विधायक

को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा और हल करवाने की मांग उठाई।

सोसायटी सदस्यों ने रविवार को विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जब कालोनी

बसी थी, उस वक्त 22 घर थे। अब सैंकड़ों घर व आबादी भी काफी बढ़ी है किंतु सीवरेज लाइन

वही पुरानी है। सीवरेज लाइन बदलने तथा क्षेत्र से बरसाती पानी की निकासी का उचित इंतजाम

करने आदि की मांग की गई। विधायक ने कालोनीवासियों की समस्याएं सुनीं और सभी समस्याओं

का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। विधायक से मिलने वालों में सोसायटी के प्रधान

सत्य काम आर्य, सचिव रमेश शर्मा, दिनेश बंसल, नरेश बंसल, गौरव गर्ग, दीपेश बंसल, सुभाष

मित्तल, प्रवीन झंडू आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top