Uttar Pradesh

भाकियू अराजनैतिक गुट ने आतंकवाद को समूल समाप्त करने की मांग की, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देते भाकियू अराजनैतिक  के सदस्य

फतेहपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की गई कि आतंकवादियों को देश से समूल को नष्ट किया जाए ताकि पहलगाम जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। पहलगाम की घटना में मौत का शिकार हुए लोगों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।

बिन्दकी नगर के तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी वीर सिंह को सौंपा। जिसमें पहलगाम की घटना को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए देश में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की गई।

यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के समूहों को पूरी तरह से नष्ट किया जाए ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी घटना न हो। किसान सरकार के साथ हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। मृतकों के नाम पर रोड व पार्क बनवाया जाए और प्रतिमा स्थापित की जाए।

इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह, मालवा ब्लॉक अध्यक्ष पुत्तन दुबे, खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह, बऊवा सिंह परिहार, रामबरन, मनोज सिंह, समसुल, शैलेंद्र परिहार, कृपा शंकर दुबे, सुखी राम, ऋतुराज, लाल बहादुर सिंह, महेंद्र सिंह, शिवप्रसाद यादव, राजू उर्फ बवंडर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top