RAJASTHAN

हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है भजनलाल सरकार : मंत्री झाबर सिंह खर्रा

हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है भजनलाल सरकार : मंत्री झाबर सिंह खर्रा

बीकानेर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग, राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा प्रदेश की भजनलाल सरकार हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है। राजस्थान की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने शिक्षित अशिक्षित नौजवान युवाओं को काम देने के लिए एक अभियान छेड़ा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में युवाओं के सपनों को साकार करने का काम राजस्थान की भजनलाल सरकार कर रही है, पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया और हर परीक्षा में पेपर लीक किए गए। बीकानेर प्रवास पर आए मंत्री ने कहा कि हजारों युवाओं के करियर बर्बाद दिए गए, हमारी सरकार ने पहला सबसे बड़ा काम यह किया कि पेपर लीक पर रोक लगा दी गई और पिछली सरकार में फर्जीवाड़े से नौकरी करने वालों को चुन चुनकर पकड़ा हर दिन ऐसे फर्जी लोगों को एसओजी पकड़ रही है।

उन्हाेंने कहा कि राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे जिनमें से 8 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था, उनमें से 50 हजार से अधिक पदों की भर्तियों को गहलोत सरकार ने रद्द किया था, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि इस साल राज्य सरकार एक लाख नौकरियां देगी। दिसंबर माह से पहले हमारी सरकार एक लाख सरकारी नौकरियों के आंकड़ों को पार कर लेगी, 9 हजार 200 से अधिक आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी होना शेष है और 50 हजार से अधिक नियुक्तियों के विज्ञापन प्रकाशित हो चुके हैं और 3 हजार से अधिक पदों के विज्ञापन जारी होना शेष हैं।

मंत्री बाेले कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास, उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की दृष्टि से युवाओं नीति 2024 लाने की बजट में घोषणा की है, स्टेट स्किल पॉलिश अटल एंटरप्रेनरशिप प्रोग्राम स्टार्टअप को इक्विटी फंडिंग के द्वारा 100 करोड़ रुपये से फाउंड आफ फंड देने की घोषणा भी ऐतिहासिक है, इसी के साथ युवाओं की मांग पर सीईटी पात्रता परीक्षा में 40 प्रतिशत का मापदंड तय किया, कर्मचारी चयन बोर्ड ने 70 संवर्गों की तिथिवार घोषणा की है।

प्रेस वार्ता में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, विधायक सिद्धि कुमारी, ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, श्याम पंचारिया, महेश मूंड, मीडिया संयोजक मनीष सोनी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top