बाराबंकी, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महादेवा महोत्सव के तीसरे दिन मानस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक किशोर चतुर्वेदी ने अपने भजनों से भक्तिरस की गंगा बहाई। उन्होंने अपने भजन की शुरुआत, बोल शिव-शिव शंभू बम बम बम…गाइये श्रीराम भजन गाइये, इस जीवन की उलझी गुट्ठीया, भजन से की। इसके बाद, पल भर में जो खोले वह है महादेव बम भोले आदि भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद शिव बारात गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इसके बाद, गोविंद जय जय, गोपाल जय जय, भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इसके बाद सहयोगी गायिका स्वाती रिजवी ने भोले तेरी जटा में बहती है गंगधारा, सबसे उंची प्रेम सगाई आदि गीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या के इस आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक किशोर चतुर्वेदी को सुनने के लिये सांध्य काल में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों के मध्य देर रात तक चली भजन संध्या में तबले पर राजकुमार, ऑर्गन पर अरविन्द वर्मा पैड पर कृष्ण स्वरूप एवं सह वाद्य पर ज्योति प्रकाश शुक्ल आदि ने संगत कर मानस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके अतरिक्त कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे देवा मेला के संयोजक सचिव दिनेश पांडेय ने महादेवा में मानस कार्यक्रम कराए जाने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व उपजिलाधिकारी रामनगर, पवन कुमार को बधाई दी। इस मौके पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी एवं तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर नरायण , नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी