Sports

पेरिस ओलंपिक: जीत के साथ रिकर्व तीरंदाजी के अगले दौर में पहुंचीं भजन कौर, अंकिता भकत हार कर बाहर

रिकर्व तीरंदाजी के अगले दौर में पहुंची भजन कौर

पेरिस, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पेरिस ओलंपिक में महिला तीरंदाजी के खेल में मंगलवार का दिन भारत के लिए खुशी और गम दोनों का मौका रहा। जहां शीर्ष भारतीय तीरंदाज भजन कौर ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, वहीं अंकिता भकत कौर को हार का सामना करना पड़ा।

भजन कौर ने राउंड ऑफ़ 16 एलिमिनेशन राउंड में पोलैंड की वियोलेटा मैसज़ोर पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की। भजन ने शुरुआत से ही प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाये रखा और मैच को सीधे सेटों में 6-0 से जीत लिया। इस जीत के साथ ही वो प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। 45वीं वरीयता प्राप्त भजन कौर ने तीन सेटों में 28, 29, 28 का स्कोर बनाकर गेम अपने नाम किया।

भजन कौर की जीत की खुशी के बीच भारतीय तीरंदाजी यूनिट में अंकिता भकत कौर की हार से निराशा भी साफ दिख रही थी। पोलैंड की वियोलेटा मैसज़ोर के खिलाफ गेम में एक समय अंकिता ने लगभग लगभग मैच को अपनी मुट्ठी में कर ही लिया था लेकिन आखिरी के समय में थोड़ी चूक ने परिणाम बदल दिए। 4-2 की बढ़त से आगे चल रही अंकिता अंतिम दो सेट हार गईं और वियोलेटा मैसजोर में 4-6 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वियोलेटा अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर गईं।

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top