Uttar Pradesh

भैरवी संगीत कला केंद्र ने किया कजरी महोत्सव कार्यक्रम

भैरवी संगीत कला केंद्र के तत्वाधान में सांस्कृतिक धरोहर लोकगीत कविसम्मेलन का आयोजन*
भैरवी संगीत कला केंद्र के तत्वाधान में सांस्कृतिक धरोहर लोकगीत कविसम्मेलन का आयोजन*

गोरखपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्य नगर स्थित अग्रवाल भवन के सभागार में कजरी महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने हरे परिधान में सज धज कर उपस्थिति रही और कजरी के गानों पर खूब मस्ती किया। साथ ही झूमती गाती रही और अपने परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम किया। भैरवी भारतीय मंच के गृहणियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। समय-समय पर अनेको कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है।

इसी क्रम में सावन के इस मौसम में सोमवार को कजरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं ने कजरी गीतों को प्रस्तुत कर नाचती रही और प्रतीकात्मक झूले में सवार होकर झूला भी झूला। इस अवसर पर कान्हा और राधा को झूले में झूला कर उन्हें याद भी किया और भक्ति वातावरण भी बनाए रखा। साथ ही कजरी का भरपूर आनंद लिया।

इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष आराधना गुप्ता, पिंकी, अंजना, अनुराधा, प्रीति, सुचिता, रेखा, रितु, सुनीता, पूर्णिमा, उपासना, श्रेया, अंशु, सविता और अनीता सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top