RAJASTHAN

भई प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी

भई प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी

जयपुर, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ पर रामनवमी महोत्सव महंत नंदकिशोर जी महाराज के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः कालीन 11 पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रचार के बीच ठाकुर जी का दूध, घी, शहद, बुरा,, दही एवं सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात ठाकुर जी विशेष आलोकिक श्रृंगार किया गया।ठाकुर जी को नूतन पोशाक धारण कराई गई ,प्राचीन कालीन आभूषण धारण करवाए गए। दोपहर 1 बजे 51 हवाइयो के साथ ठाकुर जी की पालने में जन्म आरती उतारी गई।पूरा मंदिर प्रांगण प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा । ठाकुर जी की पालने में अनोखी छवि का प्रत्येक भक्त ने नयनाभिराम दर्शन लाभ प्राप्त करें। आए हुए भक्तों को पंजरी एवं बधाई के लड्डू वितरित किए गए। भक्तों के द्वारा बधाई पद गाए गए। चालो चालो जी अवध राज दरबार,, जन्मे राम लला बाकी सालगिरह छ आज, हीरा मोतिया महंगी आज की घड़ी आदि, ठाकुर जी की सायं को 2100 दीपकों से महाआरती की गई एवं मंदिर परिसर में और भी आतिशबाजी की गई पूरे दिन भर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा l

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top