जयपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भाई दूज का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सभी बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उपवास रखती हैं और पूजा करती हैं। बहनें भाइयों को रोली से टीका लगाती हैं उसके बाद मौली धागा बांधती हैं। भाई को मिठाई खिलाकर उन्हें नारियल देती हैं। रविवार सुबह से ही बहनें रोली और अक्षत से अपने भाई का तिलक कर उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती नजर आएगी और वहीं भाई भी उनकी रक्षा का संकल्प लेते दिखेगें। धनतेरस से शुरू हुआ दीपोत्सव का यह पर्व रविवार को भाई दूज के साथ समाप्त हो जाएगा। हालांकि भाई दूज शनिवार रात 8 बजकर 21 मिनट से शुरू हो जाएगी,जो रविवार को पूरे दिन रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran)