
नैनीताल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला बार संघ नैनीताल के बुधवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर भागवत प्रसाद और सचिव पद पर दीपक रुवाली ने जीत प्राप्त की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान और उपसचिव पद पर दीपक दत्त पांडे विजयी रहे हैं।
इससे पूर्व बुधवार को चुनाव प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे तक चली। इसके बाद शाम करीब 5 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह व सह चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने मतगणना के उपरांत विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर भागवत प्रसाद ने 88 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि अरुण बिष्ट को 75, पंकज बिष्ट को 33 और मंजू कोटलिया को 31 मत मिले। वहीं सचिव पद पर दीपक रुवाली ने 123 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनिल बिष्ट को 104 मत मिले। जबकि उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान ने 161 मत पाकर बड़ी जीत दर्ज की, जबकि अब्दुल समीर को 64 मत मिले।
वहीं उपसचिव पद पर दीपक दत्त पांडे ने 145 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जमीर अहमद को 82 मत मिले। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजयी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागवत प्रसाद और सचिव दीपक रुवाली ने एसोसिएशन व अधिवक्ता हित में पूर्ण निष्ठा और आत्मबल से कार्य करने का संकल्प लिया। चुनाव प्रक्रिया में हेमंत धुसिया, गौरव भट्ट, मोहन नाथ गोस्वामी, शिवांशु जोशी और मयंक सनवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यकारिणी के चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
नैनीताल। बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चार पदों पर प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। कुल 5 पदों में से केवल 4 पदों पर ही नामांकन किये थे, जिससे इन पदों पर चुनाव नहीं हुआ।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
