
जोधपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ग्रीष्मावकाश में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा प्रारंभ की गई भगत की कोठी-दानापुर समर होली डे वीकली स्पेशल बुधवार को भगत की कोठी से रवाना होगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान नियमित ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए भगत की कोठी से दानापुर रेलवे स्टेशनों के बीच समर होली डे वीकली स्पेशल(10 ट्रिप) प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेन 04813, भगत की कोठी-दानापुर समर होली डे वीकली स्पेशल दूसरे ट्रिप के लिए बुधवार को सायं 5.20 बजे प्रस्थान कर जयपुर के रास्ते गरुवार सायं 5.15 बजे दानापुर पहुंच जाएगी। जबकि वापसी में ट्रेन 04814,दानापुर से गुरुवार सायं 6.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन भगत की कोठी से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार तथा दानापुर से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को उपरोक्त समयानुसार संचालित की जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 16 स्लीपर,4 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव :
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
