
भागलपुर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । सरदार भगत सिंह शहादत समिति और गुरुद्वारा कमेटी भागलपुर द्वारा रविवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया गया। इस दौरान घंटाघर चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की भी प्रस्तुति की गई। मेरा रंग दे बसंती चोला देश भक्ति गीत की प्रस्तुति से लोग भाव विभोर हो गए।
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च का दिन हमें याद दिलाता है कि आजादी कितने बलिदानों से मिली है। इस शाहिद पर्व कार्यक्रम में हेमचंद्र बच्यानी, हरविंदर नारायण सिंह, मनजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, संजय सिंह, महादेव प्रसाद रजक के अलावा दर्जनों देश भक्तों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारी को याद करते हुए आज का दिन शाहिद पर्व के रूप में मनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
