Madhya Pradesh

भाेपालः तेज रफ्तार बस ने बाइक काे मारी टक्कर, दाे युवकाें की माैत, एक अन्य घायल  

तेज रफ्तार बस ने बाइक काे मारी टक्कर

भाेपाल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के एमपी नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन लाेगाें काे राैंद दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक, बंपर को तोड़कर बस के अंदर फंस गई। बाइक सवार दो युवक करीब दस मीटर तक घिसटते रहे। हादसे में दाेनाें युवकाें माैके पर ही दर्दनाक माैत हाे गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार हादसा एमपी नगर जोन वन में शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे हुआ। एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएम 7243 पर सवार तीन युवक एमपी नगर थाने से चंद मीटर दूर डीबी मॉल की ओर आ रहे थे। इस दाैरान होटल आर्च मैनोर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पुष्प ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2336 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस दोनों युवकों की जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। बस नंबर और ट्रैवल्स के नाम से ड्राइवर को ढूंढ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ने टर्निंग पर अधिक स्पीड में टर्न लिया। अचानक बाइक सवार दिखने से ड्राइवर बस पर काबू नहीं पा सका। एसीपी चौधरी ने बताया कि हादसे के समय बस खाली थी। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि वह बस कहां ले जा रहा था।

फिलहाल पुलिस मामले की जाच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top