हुगली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के कोननगर और हिंदमोटर इलाके के गंगा नदी में पिछले कुछ दिनों में कई मगरमच्छ देखे गए हैं जिससे लोगों के मन में डर व्याप्त हो गया है। कुछ लोग पानी में एक साथ दो मगरमच्छ देखने का दावा भी कर रहे हैं।
कोननगर के एक नाव चालक ने पानी में तैरते मगरमच्छ का अपने फोन पर वीडियो बनाया। उनका दावा है कि उन्होंने एक बार कम से कम 10 फीट लंबे दो मगरमच्छों को पानी में एक साथ तैरते हुए देखा था जिसे देख यात्रियों को आश्चर्य हुआ। उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में ये मगरमच्छ गंगा में इतना उत्पात मचा चुके हैं कि लोग अब नदी में उतरने से डरने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को इस मामले में कुछ करना चाहिए। इस संबंध में न तो प्रशासन और न ही नगर पालिका कोई कार्रवाई कर रही है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम