
बैतूल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद वार्ड में रविवार को दोपहर में अचानक एक मकान की छत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हरिराम धुर्वे (40) के रूप में हुई है। बताया गया है कि रविवार दोपहर एक से दो बजे के बीच हरिराम अपने घर की छत से अचानक नीचे गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हरिराम मजदूरी करते थे। कुछ समय से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनके परिवार में चार भाई और चार बहनें हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
