Madhya Pradesh

बैतूल: सड़क किनारे खड़े दो लोगों पर पलटा लाेहे के सरिया से भरा ट्रक, जेसीबी की मदद से बाहर निकाले शव 

सड़क किनारे खड़े दो लोगों पर पलटा लाेहे की सरिया से भरा ट्रक

बैतूल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात साईं खंडारा के पास एक लोहे के सरिए से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खड़े दो लोग ट्रक के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद माैके पर पहुची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक और सरियों को हटाकर दोनों के शव काे बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को जिला अस्पताल भिजवाया है। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी निश्चल झरिया ने बताया कि टिकारी निवासी चंदन पुत्र तुलसीराम उम्र 60 वर्ष एवं कालापाठा निवासी सुनील बागड़े गुरुवार रात महाराष्ट्र के काटोल से बैतूल की ओर आ रहे थे। रात करीब 10.45 बजे साईं खंडारा के पास उनकी जिप्सी बिगड़ गई। उन्होंने घरवालों को फोन करके मदद के लिए बुलाया था। उसी के इंतजार में वे सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान नागपुर से लोहे की छड़ लेकर पीथमपुर जा रहा ट्रक क्रमांक आरजे 19 जी 3697 अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया। ट्रक में भरी लोहे की छड़ें बिखर गईं, जिसमें दोनों दब गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top