Bihar

बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

छात्रों को सम्मानित करते अतिथि

भागलपुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में यूथ एवं ईको क्लब के सदस्यों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में विद्यालय में आयोजित गतिविधि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों का उत्साहवर्धन होता है तथा अन्य छात्र भी इससे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं।

इस अवसर पर शिक्षक बिन्दु कुमारी, अंजुम रागीब अहसन, मुरली कुमार मंडल, कौशिल्या कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top