Haryana

हिसार : टैकफेस्ट टेक्नीकल कोर्स से जुड़े विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

टैकफेस्ट में प्रदर्शनी का अवलोकन करते कुलसचिव डा. विजय कुमार।
टैकफेस्ट में कुलसचिव डा. विजय कुमार को सम्मानित करते आयोजक।

गुजवि में तीन दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी ‘कोनार्क 2025 इलुमिनेटिंग इनोवेशन टूमारो’ टैकफेस्ट का शुभारंभहिसार, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में तीन दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी ‘कोनार्क 2025 इलुमिनेटिंग इनोवेशन टूमारो’ टैकफेस्ट का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई कार्यक्रम के संरक्षक हैं।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को अपने संदेश में कहा कि यह टैकफेस्ट विशेषकर टेक्नीकल कोर्सिज से जुड़े विद्यार्थियों के लिए एक शानदार अवसर है। यह टैक्फेस्ट एक ऐसा राज्य स्तरीय मंच है जिस पर भावी इंजीनियर अपनी कौशल व प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही भविष्य की तकनीकों और संभावनाओं के बारे में भी जानकारियां हासिल करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार ने टैकफेस्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सलाहकार डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य, संयोजक सचिव पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी, कार्यक्रम समन्वयक उप निदेशक प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल व डा. सुमित सरोहा उपस्थित रहे। डा. विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को उद्योगों से जोड़ना समय की मांग है। यह टैकफेस्ट इस दिशा में उपयोगी होगा तथा विद्यार्थियों को स्टार्ट अप तथा नवाचार के लिए प्रोत्साहित करेगा।प्रो. विशाल गुलाटी ने बताया कि टैकफेस्ट के पहले दिन आइडियाथॉन, क्राफ्टर अरेना, ब्रिज ब्लिज, स्कैच स्क्रैप व आर्टेक्स एआई प्रतियाताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने नए-नए आइडियाज व कौशलयुक्त कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। पहले दिन प्रदेश भर से आए लगभग 150 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान क्रश हॉल में एक मॉडल, प्रोजेक्टस एवं पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने अपने प्रोजेक्टस व स्टार्ट अप से संबंधित आइडियाज के मॉडल्स व पोस्टर प्रस्तुत किए। यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय तथा संबंध महाविद्यालयों व अन्य विद्यार्थियों के अवलोकन के लिए भी उपलब्ध है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भारी संख्या में इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पहले दिन के कार्यक्रमों के निर्णायक मंडल में प्रो. विशाल गुलाटी, प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल, डा. सुमित सरोहा, डा. सुनील वर्मा व डा. पल्लवी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top