Uttar Pradesh

न्याय व्यवस्था में बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक : सतीश शर्मा

फोटो

बाराबंकी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । रामसनेहीघाट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के बीच किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था में बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है। ताकि आम जनता को त्वरित और निष्पक्ष न्याय मिल सके। शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम अनुराग सिंह ने बेंच की ओर से अधिवक्ताओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। समारोह में तेज बहादुर सिंह ने सातवीं बार अध्यक्ष पद की शपथ ली। उनके साथ अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने पद की शपथ ग्रहण की। सत्य प्रकाश यादव ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित अवस्थी ने उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंह ने महामंत्री और अजय तिवारी ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। इनके अलावा अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी अपने पदभार ग्रहण किए। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top