HimachalPradesh

एडीएम की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना  शिविर   का आयोजन

नाहन, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पी०एम० श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 800 बालिकाओं को ’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना के अंतर्गत शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बालिकाओं को ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी बालिकाएं जागरुक होकर इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनें। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों से आहवान किया कि बालिकाओं को उनके अधिकार एवं महिलाओं के लिए बने कानून सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top