Madhya Pradesh

बैरसियाः नाबालिक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई

बैरसियाः नाबालिक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई

– कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, गठित की कमेटी

भोपाल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के बैरसिया में एक नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो युवकों पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को रासुका की कार्रवाई की है। वहीं, मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। घटनाक्रम को कलेक्टर सिंह ने यह आदेश दिया है। उनके आदेश पर एसडीएम दीपक पांडे की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एसडीओपी मंजू चौहान को भी सदस्य बनाया गया है।

दरअसल, इस मामले में एक दिन पहले गुरुवार को बैरसिया में जमकर हंगामा हुआ था। कलेक्टर सिंह ने कार की बोनट पर खड़े होकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद प्रदर्शन करने वाले माने थे। इसके दूसरे ही दिन अब आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर सिंह ने शुक्रवार को अनस खान उर्फ आदिल अहमद पुत्र अनीस अहमद खान निवासी शेरपुरा और अरमान खान पुत्र हबीब खान निवासी बाल विहार बैरसिया के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की। कलेक्टर ने बताया कि अन्य के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम दीपक पांडे की अध्यक्षता में दल गठित किया है। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना है। इस संबंध में एसडीएम ने भी आदेश जारी कर कहा है कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों वो एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं।

पुलिस के अनुसार, 17 साल की पीड़िता नाबालिग छात्रा बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था। लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसके लेकर बुधवार को थाने आए। इस मामले में कुल चार आरोपी बताए जाते हैं।

11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के इस मामले में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव किया था। भाजपा विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे थे। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर सिंह मौके पर पहुंचे और कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। कलेक्टर ने कहा था कि जो भी शिकायत है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के बाद आपको बताएंगे भी। इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करें। जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें, नहीं तो घर चले जाएं।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी द्वारा सात दिन में हर बिंदू पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदू समाज ने एकजुटता दिखाई है वह बधाई योग्य है।पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई में लापरवाही बरती है वह गलत है। एसपी अपराधियों को शरण देते हैं, उनसे दोस्ती रखते हैं। उनके संपर्क में कसाई, छेड़छाड़ करने वाले सभी हैं। उनको बता देना चाहता हूं कि यहां भाजपा की सरकार है बिरयानी खाने वालों की नहीं। बेटियों के साथ घटना हुई तो टीआई ही नहीं एसपी तक नहीं बचेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top