RAJASTHAN

राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर होगा आंदोलन: बेनीवाल

jodhpur

जोधपुर, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर शीघ्र आंदोलन चलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा में भी एसआई भर्ती का मामला उठाएंगे। यह बात उन्होंने रविवार को जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही।

उन्होंने केंद्रीय बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बजट से देश को निराशा मिली है। इस बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया और महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर कोई प्रावधान नहीं किए गए, जबकि इस बजट से बहुत उम्मीदें जताई जा रही थीं। राजस्थान के तीन-चार सांसद और मंत्री हैं, लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। वित्त मंत्री ने राजस्थान का नाम तक नहीं लिया, लेकिन मैं हमेशा राजस्थान के मुद्दे उठाता रहूंगा। दिल्ली चुनाव और इनकम टैक्स में छूट को लेकर बेनीवाल ने कहा कि 12 लाख रपुए तक की इनकम टैक्स छूट केवल दिल्ली चुनाव में लाभ उठाने के लिए दी गई है। इसके पीछे महंगाई को नजरअंदाज कर दिया गया है। देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण महंगाई हुई है, लेकिन उसके लिए कोई प्रावधान नहीं किए गए। बेनीवाल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जो क्रूड ऑयल के भाव थे, उनसे अभी कीमतें कम हैं, फिर भी सरकार हर दिन हजारों करोड़ कमा रही है, लेकिन महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। आरपीएससी के अध्यक्षों के कार्यकाल की जांच की मांग करते हुए बेनीवाल ने कहा कि हमने मांग की है कि 2004 से लेकर अब तक राजस्थान लोक सेवा आयोग के जितने भी अध्यक्ष बने हैं, उनके कार्यकाल की जांच की जाए। इन अध्यक्षों और सदस्यों ने अपने चहेते लोगों को सैकड़ों नौकरियां दी हैं। सरकार को चाहिए कि इन लोगों का नार्को टेस्ट कराए, ताकि यह पता चल सके कि यहां कितने घोटाले हुए हैं।

रालोपा केजरीवाल के साथ

बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस को इंडिया एयरलाइंस के साथ मिलकर चलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मजबूती से विपक्ष का अभाव स्पष्ट नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव में हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस उनका समर्थन कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। इस तरह कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है, जैसा कि राजस्थान में उपचुनाव के दौरान हुआ था।

कुंभ प्रबंधन में विफलता

योगी सरकार की कुंभ प्रबंधन में विफलता पर बेनीवाल ने कहा कि महाकुंभ के लिए जो बजट दिया गया था, उसका सही उपयोग नहीं हुआ। जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए थीं, वे नहीं हुईं। यह योगी सरकार की बड़ी असफलता है। साधु-संतों ने भी इस मुद्दे पर बयान दिए हैं। कुंभ की घटना को लेकर लोकसभा भी चिंतित है। इस घटना के बाद जो कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई। लोगों की जान की कीमत की परवाह नहीं की गई। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top