कोलकाता, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे उपचुनावों में दोपहर तीन बजे तक औसतन मतदान प्रतिशत 59.98 दर्ज किया गया है। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर हिंसा और टकराव की घटनाएं सामने आई हैं। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी।
तालडांगरा में सबसे अधिक 65 फीसदी मतदान हुआ है, उसके बाद हरोआ में 62.11 फीसदी, मेदिनीपुर में 61.54 फीसदी, सीताई में 58 फीसदी, मदारीहाट में 57.98 फीसदी और आखिर में नाइहाटी में 52.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
आज सुबह सिताई के एक मतदान केंद्र पर उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता मतिउर रहमान ने भाजपा के पोलिंग एजेंट को धमकी देते हुए कहा कि यदि वह 30 मिनट के भीतर बूथ नहीं छोड़ते, तो उन्हें जान से मार देंगे। घटनास्थल पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इस घटना को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को सूचना दी है। भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा कि यह लोकतंत्र के नाम पर शर्मनाक है। ऐसे हालात किसी और राज्य में देखने को नहीं मिलते। आयोग को सब कुछ पता है, अब उनके अधिकारी ही लोकतंत्र की बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
वहीं, सिताई के पूर्व तृणमूल विधायक और वर्तमान में कूचबिहार से लोकसभा सांसद जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया ने आरोप लगाया कि सीएपीएफ के जवान कई बूथों पर अपनी अधिकार सीमा से बाहर जाकर मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बसुनिया की पत्नी इस उपचुनाव में सिताई से उम्मीदवार हैं, और भाजपा ने उन पर अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर