West Bengal

महिलाओं को बार में काम करने की अनुमति के फैसले पर बंगाल भाजपा का विरोध

भाजपा

कोलकाता, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा महिलाओं को ‘ऑन’ श्रेणी की शराब दुकानों, जिनमें बार और रेस्तरां शामिल हैं, में काम करने की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोलकाता स्थित राज्य आबकारी विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे।

बंगाल आबकारी अधिनियम में किए गए इस संशोधन को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि क्या महिलाओं को बार में शराब परोसने से सशक्त किया जाएगा? हमें इस तरह का सशक्तिकरण नहीं चाहिए। हम इस फैसले के खिलाफ विरोध करेंगे।

इस नए संशोधन को हाल ही में विधानसभा में पारित पश्चिम बंगाल वित्त विधेयक, 2025 के तहत लागू किया गया है। इससे पहले ‘ऑन’ श्रेणी की शराब दुकानों में महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं थी, जिसे अब हटा दिया गया है।

राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि सरकार किसी भी प्रकार के लैंगिक भेदभाव के पक्ष में नहीं है और यह संशोधन पुराने कानूनों को आधुनिक बनाने के लिए किया गया है। इसके अलावा, इस विधेयक में अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने के लिए कच्चे माल की निगरानी करने और संकटग्रस्त चाय उद्योग के लिए कर राहत देने जैसे प्रावधान भी शामिल किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top