West Bengal

सुकांत मजुमदार के निवास पर शुभेंदु अधिकारी संग बैठक, बंगाल भाजपा सांसद भी रहेंगे मौजूद

कोलकाता, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले पार्टी के दो शीर्ष नेता, सुकांत मजुमदार और शुभेंदु अधिकारी, सोमवार शाम को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में बंगाल भाजपा के सभी सांसद भी शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य पार्टी के भीतर समन्वय बढ़ाना और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करना बताया जा रहा है।

बैठक दिल्ली में रखने के पीछे प्रमुख कारण संसद का सत्र है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, चूंकि सुकांत मजुमदार और अन्य सांसद संसदीय कार्यों में व्यस्त हैं, इसलिए सभी को कोलकाता बुलाने की बजाय दिल्ली में ही बैठक आयोजित करना सुविधाजनक समझा गया। अगर बैठक कोलकाता में होती, तो सांसदों को फिर से दिल्ली लौटना पड़ता, जिससे समय और संसाधनों की खपत बढ़ जाती।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों को लेकर सांसदों की भूमिका पर चर्चा होगी। यह तय किया जाएगा कि सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में किस तरह से संगठन को मजबूत कर सकते हैं और कैसे वे विधायकों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। इसके अलावा, यह भी विचार किया जाएगा कि दिल्ली में रहकर चुनाव आयोग तक बंगाल भाजपा का पक्ष कैसे प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए।

बैठक में रामनवमी आयोजन की योजना पर भी विशेष चर्चा होगी। बंगाल में रामनवमी भाजपा के लिए एक अहम मुद्दा बन चुका है, और पार्टी इस आयोजन के जरिए जनसंपर्क मजबूत करना चाहती है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कुछ ही दिनों में हो सकता है। इससे पहले केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि सुकांत मजुमदार और शुभेंदु अधिकारी आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हों। पिछले कुछ हफ्तों में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की थी और आगामी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी। इसके बाद से दोनों नेताओं ने समन्वय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है। इसी क्रम में यह बैठक भी आयोजित की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top