West Bengal

बंगाल भाजपा विधायकों का बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन का ऐलान

विधानसभा में भाजपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के सभी भाजपा विधायक बुधवार को कोलकाता स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर किया जाएगा। चिन्मय कृष्ण दास, जो ‘सम्मिलित सनातनी जोट’ नामक हिंदू संगठन के नेता हैं, को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, मैंने बुधवार दोपहर तीन बजे डिप्टी हाई कमीशन से मिलने का समय मांगा है। सभी भाजपा विधायक वहां जाएंगे और डिप्टी हाई कमीशन तक मार्च करेंगे। अगर हमें जवाब नहीं भी मिलता है, तो भी प्रदर्शन किया जाएगा।

अधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि भाजपा कार्यकर्ता उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नाकाबंदी करेंगे।

इसके साथ ही हिंदू जागरण मंच नामक संगठन ने भी गुरुवार को सियालदह से बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दास और 18 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन पर चटगांव के न्यू मार्केट क्षेत्र में हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top