Jharkhand

लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर मिले प्रधानमंत्री और अबुआ आवास योजना का लाभ: डीसी

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा डीसी चंदन कुमार ने की। सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर इन दोनों योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने आवास योजना के तहत अपना आवेदन दिया है, उसकी सूची में सबसे पहले जरूरतमंदों को चिन्हित किया जाना चाहिए। सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इसके बाद डीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के तहत लंबित स्वीकृत योजनाओं की जानकारी ली गई। साथ ही लंबित आवासों को स्वीकृति देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश डीसी की ओर से दिए गए।

डीसी की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत अयोग्य के लाभुकों को चिन्हित कर प्राथमिकता के अनुसार लाभ देने को कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत फेज 2.0 में योग्य परिवारों को जोडने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसमें कम प्रगति रहने के कारण अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को सर्वे में जोड़ने का निर्देश दिया गया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान डीसी ने पीएम जनमन योजना के तहत योग्य लाभुकों को चिन्हित कर आवास योजना से लाभान्वित करने को कहा । बैठक के दौरान डीडीसी रोबिन टोप्पो, परियोजना पदाधिकारी, ग्रामीण विकास शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top