धर्मशाला, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने जालग में 28 लाख से निर्मित होने वाले कनिष्ठ अभियंता विद्युत बोर्ड कार्यालय भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने विभाग को कार्यालय भवन के कार्य को 31 मार्च से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। बाद में जालग में जनसभा को संबोधित करते हुए यादविंदर गोमा ने कहा कि यहां विद्युत बोर्ड का उपमंडल कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जालग, जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख स्थान है और यहां के लोगों की मांगों को पूर्ण करना और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि जालग मैदान में हाई मास्ट सोलर लाइट स्थापित कर दी गई है और मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जालग को जोड़ने वाली सभी सड़कों में कार्य किया गया है ताकि लोगो को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि जालग आरठ पट्ट तक सड़क की टारिंग अगले सीजन में करने और इसे सुआ तक जोड़ने और सड़क के विस्तार के लिये नाबार्ड में डाला जायेगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि भटवारा नन्देड सड़क का निर्माण भी नाबार्ड के अंतर्गत किया जायेगा।
गोमा ने उपस्थित लोगों को सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को दी दस गारंटियों से 2 वर्ष के कार्यकाल 5 गारंटियों को पूर्ण किया है। प्रदेश के करीब एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने के साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में प्रतिमाह 1500 रुपये दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों,पशुपालकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए मक्की तथा गेंहू के अतिरिक्त दूध पर समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा ज़िला के ढ़ग्वार में 250 करोड़ की लागत से दुग्ध प्रसंस्करण सयंत्र स्थापित किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया