Madhya Pradesh

नागरिकों को सुगमता से और समय पर मिले योजनाओं का लाभः कलेक्टर

कलेक्टर ने बेगमगंज जनपद क्षेत्र में शासकीय स्कूलों तथा पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने गैरतगंज जनपद के ग्राम मेहगवां में आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

– कलेक्टर ने बेगमगंज जनपद क्षेत्र में शासकीय स्कूलों तथा पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण

रायसेन, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने शुक्रवार को बेगमगंज जनपद के ग्राम चांदबड़ तथा ध्वाज का भ्रमण कर शासकीय स्कूल तथा पंचायत कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव सहित मैदानी अमले से योजनाओं के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यो की जानकारी ली और ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में पूछा। कलेक्टर विश्वकर्मा ने अधिकारियों तथा मैदानी अमले को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक सुगमता से और समय पर पहुंचे। आमजन को योजनाओं के लाभ के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना लगाना पड़े।

कलेक्टर ने शासकीय हाईस्कूल स्कूल चांदबड़ तथा एकीकृत विद्यालय ध्वाज के निरीक्षण के दौरान बच्चों से संवाद कर शैक्षणिक जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से समय पर स्कूल खुलने, सभी शिक्षकों के प्रतिदिन स्कूल आने, नियमित कक्षाएं लगने और किस-किस विषय में कहां तक पढ़ाई हो गई है आदि की जानकारी ली! उन्होंने बच्चों को पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम जितना अधिक मन लगाकर पढ़ेंगे, कठिन परिश्रम करेंगे, भविष्य में उतने ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। कलेक्टर द्वारा शिक्षकों से भी कक्षावार बच्चों की संख्या, प्रतिदिन कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत चॉदबड़ में पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण कर ग्राम पंचायत की जनसंख्या, पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की संख्या और आवास निर्माण की स्थिति, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, संबल कार्ड आदि के हितग्राहियों की जानकारी ली। साथ ही विगत वर्षो में ग्राम पंचायत में कौन-कौन से निर्माण कार्य स्वीकृत हुए, उनमें कितने कार्य पूर्ण हो गए हैं तथा कितने प्रगतिरत हैं! इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन

कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन वितरण होने के बारे में भी जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया।

कलेक्टर ने गैरतगंज जनपद के ग्राम मेहगवां में आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने शुक्रवार को जिले के गैरतगंज जनपद के ग्राम मेहगवॉ में आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या और उनकी उपस्थिति, गर्भवती/धात्री महिलाओं की संख्या, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण, पोषण आहार वितरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश निर्देश दिए कि बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हों। बच्चें पूर्णतः स्वस्थ्य रहे। ग्राम की सभी गर्भवती/धात्री महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित करें और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श और पोषण आहारों की जानकारी दी जाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद कर आंगनवाड़ी के नियमित खुलने, भोजन व पोषण आहार वितरण के बारे में पूछा। उन्होंने ग्रामीणों से पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, घर पर नल से पेयजल मिलने सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ लेने के लिए वह स्वयं भी आगे आएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ और स्वच्छ रखते हैं, उसी तरह अपने ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top