Uttar Pradesh

आयुष्मान योजना का लाभ: दूरबीन पद्धति से हुआ सफल ऑपरेशन

Bharti marij

बांदा, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है, जिससे लोग सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा में एक मरीज का हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ।

चिल्ला मदनपुर के निवासी कलुआ (60 वर्ष), पुत्र दबीवा को लंबे समय से हर्निया की समस्या थी। इलाज के लिए उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में सर्जन डॉ. अनूप सिंह से संपर्क किया। डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। कलुआ के पास आयुष्मान योजना का कार्ड था, जिससे उन्हें इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिला। डॉ. अनूप सिंह ने अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति का उपयोग करते हुए हर्निया का सफल ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के बाद कलुआ पूरी तरह स्वस्थ हो गए और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार और आयुष्मान योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। सरकार की इस योजना से गरीब मरीजों को इलाज की सुविधा मिल रही है और उनका जीवन बेहतर हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top