Jharkhand

मुद्रा लोन योजना के तहत लाभुकों को लाभान्वित करें:डीडीसी

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में सर्वप्रथम अग्रणी जिला प्रबन्धक दिलीप महली के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन बैंकों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की जानकारी दी गयी। डीडीसी ने वार्षिक साख योजना के तहत बैंकवार किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रबंधकों, प्रतिनिधियों को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

केसीसी के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे लाभ की समीक्षा के क्रम में डीसी ने कृषि क्षेत्र में केसीसी का लाभ बढ़ाने एवं गाय, बकरी सहित अन्य पशुपालन योजनाओं से जुड़े लाभुकों के साथ-साथ मत्स्य पालकों को केसीसी के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया। वही, डीडीसी ने पीएमएफएमई के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज के तहत लाभुकों को चिन्हित कर लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

एमएसएमई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने प्रायरिटी सेक्टर के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे ऋण में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुद्रा लोन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

बैठक में एलडीओ आरबीआई, जिला कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीडीएम नाबार्ड, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, जिला समंवयकों व प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top