हरिद्वार, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान हरकी पैड़ी व गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात बीईजी आर्मी तैराक दलों ने 89 कांवड़ियों को डूबने से बचाया है।
कांवड़ मेले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर जल पुलिस, एसडीआरएफ के सहयोग के लिए गंगा के विभिन्न घाटों पर बीईजी आर्मी के तैराक दल भी मुस्तैदी से तैनात हैं। बीईजी आर्मी के जवान कांवड़ियों, श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाकर जन सहभागिता से सच्ची मानव सेवा कर रहे हैं।
बीईजी आर्मी के कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह, कर्नल दीपक बासकंडी, ले. कर्नल प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार प्रकाश चंद्र, हवलदार अमनदीप सिंह, अनिल कुमार, मन्दीप सिंह, लखविंद्र सिंह, अनिल कुमार, विपिन कुमार, त्रिलोक सिंह, श्याम सुंदर घोष, संदीप कुमार, संजीत घोष, नायक शशिकांत, बप्पा बर्मन, देवब्राटा दास कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाने के लिए तत्परता से 24 घंटे सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।
आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि रेडक्रॉस स्वयंसेवक भी आर्मी तैराक दलों का साथ दे रहे हैं। साथ ही अपार भीड़ को देखते हुए घायलों को मोटर वोट से ही बिरला घाट पर खड़ी एंबुलेंस में पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह