धर्मशाला, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल विधानसभा के 18 दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले एक दूसरे को घेरने के लिए विपक्ष और सत्तापक्ष मंगलवार को धर्मशाला में रणनीति बनाएंगे। सत्तापक्ष के विधायक एचपीटीडीसी के होटल धौलाधार में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक करेंगे तो विपक्षी दल भाजपा के नेता होटल इनफिनिटी में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के नेतृत्व में बैठक करने वाले हैं।
विपक्ष जहां विधायक दल की बैठक में अपने विधायकों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और मुददों पर घेरने की रणनीति बनाएगा वहीं सत्तापक्ष भी विपक्ष को जबाब देने के लिए अपने विधायकों को जिम्मा सौंपने वाला है। 18 से 21 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले ही विपक्ष जहां मुद्दों को धार देने के लिए प्लान बना रहा है वहीं सत्तापक्ष के नेता भी जबावी हमले के लिए तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार का शीत सत्र खूब हंगामेंदार रहने वाला है। शीत सत्र के दौरान धौलाधार की ठंडी वादियों में सियासी तपिस खूब देखने को मिल सकती है। इसका अंदाजा पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला में चल रही सियासी गतिविधियों से भी लगाया जा सकता है।
विपक्ष जहां सरकार को घेरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक मोर्चा खोले हुए हैं वहीं सरकार के नेता भी विपक्ष को कटघरे में खड़ा करने को धर्मशाला पहुंच रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया