जींद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । छात्तर सब यार्ड पूर्व प्रधान एवं समाज सेवी ओमदत्त डाहोला भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री से उनके आवास पर मंगलवार को मिले। गेहूं का सीजन शुरू होने से पहले छात्तर सब यार्ड में धर्मकांटा लगाने की मांग को लेकर पत्र सौंपा। विधायक द्वारा मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक को तुरंत फोन करते हुए गेहूं के सीजन से पहले धर्म कांटा लगाने के लिए कहा ताकि किसानों को सीजन में परेशानी का सामना न करना पड़ा।
ओमदत्त डाहोला ने कहा कि छात्तर गांव में सब यार्ड बनने के बाद धर्मकांटा लगाने की मांग आढ़तीए किसान करते आ रहे है। धर्मकांटे को लेकर एस्टीमेट बना कर अप्रवूल के लिए मार्केटिंग बोर्ड के मुख्यालय भेजा गया है। फसल के सीजन में मंडी से कई किलोमीटर दूर जाकर किसानों को तोल करवाना कर लाना पड़ता है। विधायक से मांग की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए एस्टीमेट बना कर अप्रूवल के लिए भेजा गया है। अब धर्मकांटे का जो एस्टीमेट है उसको अप्रवूल जल्द मिले इसके लिए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री से मिले। विधायक ने गेहूं के सीजन से पहले धर्मकांटा छात्तर सब यार्ड में लगने का आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी से बात की।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा