West Bengal

बजट से पहले शुभेंदु अधिकारी का तंज, बोले – लक्ष्मी भंडार में सिर्फ 500 बढ़ाएगी तृणमूल, भाजपा आई तो मिलेगा तीन हजार

शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का अंतिम पूर्ण बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा। इस बजट को लेकर न केवल जनता बल्कि विपक्षी दलों में भी भारी उत्सुकता है। इस बीच, भाजपा नेता और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि आगामी बजट में सरकार केवल 500 की बढ़ोतरी करने जा रही है, जबकि भाजपा सत्ता में आई तो यह राशि तीन हजार तक बढ़ा दी जाएगी।

शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल में भाजपा की जनसंपर्क यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस अपने बजट में ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना के तहत मिलने वाली राशि में सिर्फ 500 की बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं अभी 1000 पाती हैं, उन्हें इस बार 1500 मिलेगा। लेकिन इसे लिख लीजिए, जब भाजपा सत्ता में आएगी, तब हम सभी को तीन हजार देंगे।

शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार की ‘बंगला आवास योजना’ को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ममता सरकार इस योजना के तहत गरीबों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए दे रही है, लेकिन यह राशि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दिसंबर में 12.5 लाख परिवारों को पहले चरण की 60 हजार रुपये की सहायता दी थी, लेकिन 1.20 लाख में घर बनाना संभव नहीं है।

शुभेंदु अधिकारी ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो बंगाल के गरीबों को घर बनाने के लिए 1.80 लाख अतिरिक्त दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम सरकारी लिस्ट में नहीं है, उन्हें भी घर बनाने के लिए तीन लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय आलोक योजना’ के तहत सोलर बिजली दी जाएगी, जिससे लोगों को बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top