Bihar

बिहार उपचुनाव से पहले सीपीआई के कई नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पटना, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में आगामी 13 नवम्बर को उपचुनाव होना है। आज उपचुनाव के प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। उपचुनाव के पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को करारा झटका लगा है। सीपीआई के कई बड़े नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ये सभी नेता शेखपुरा के हैं।

इस्तीफा देने वाले नेताओं में जिला सहायक मंत्री धर्मराज कुमार भी शामिल हैं। धर्मराज कुमार ने जिला सचिव प्रभात पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभात पांडे ‘पहाड़ का ठेका’ लिए हुए हैं और पार्टी के नाम पर गलत काम कर रहे हैं। धर्मराज कुमार ने राज्य स्तरीय नेताओं पर भी लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाया है। धर्मराज ने अपने कई समर्थकों और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

धर्मराज कुमार के अलावा, राज्य परिषद सदस्य गणेश रविदास, अजय चौधरी, छोटे रविदास, बिरजू पासवान और विनोद राम ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद धर्मराज कुमार ने प्रदेश के कई सीपीआई नेताओं पर भी निशाना साधा। धर्मराज ने पार्टी में चापलूसी और परिवारवाद में घिरे कार्यकर्ताओं को महत्व देने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि 13 नवम्बर को बिहार के चार सीट तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। चार सीटों में से तीन सीट पर महागठबंधन की ओर से राजद के उम्मीदवार चुनान में खड़े हैं तो वहीं एक उम्मीदवार सीपीआई एमएल के हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top