Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले विंध्यवासिनी धाम में प्रशासन का सख्त पहरा, बैनर हटाए गए!

विंध्यधाम का निरीक्षण करते मंडलायुक्त, डीआईजी व अन्य।

मीरजापुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन ने विंध्यवासिनी मंदिर परिसर और आसपास लगे बैनरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने विशेष रूप से मंदिर क्षेत्र की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण से लेकर आसपास के बाजारों तक सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी और सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top